महराजगंज : कपड़ा व्यापारी के घर ED की छापेमारी
महराजगंज में कस्बा नौतनवा के एक कपड़ा व्यापारी के घर पर ED ने छापेमारी की। टीम व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। टीमें व्यापारी के बैंक खातों की जांच कर रही है।
भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवा कस्बे के रहने वाले कपड़ा व्यापारी गणेश मद्धेशिया के घर पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की। सुबह 7 बजे से ही जांच में जुटी ED टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई रुपए के किसी बड़े लेनदेन से जुड़े मामले में की जा रही है। बता दें कि इस कार्रवाई में ED टीम के साथ बैंक और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं।