Maharashtra UPS : महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने दी सौगात, राज्य कर्मचारियों के लिए UPS का ऐलान
मुंबई. यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए UPS लागू करने की घोषणा की है. इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS लाने की घोषणा की थी. उसके बाद अब महाराष्ट्र ने भी UPS को लागू करने का ऐलान किया है. इस तरह महाराष्ट्र ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS लागू करने के प्रस्ताव को शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष रखा गया था. विचार-विमर्श के बाद कैबिनेट ने इसे हरी झंडी दिखा दी. UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम 10 हजार रुपये प्रति माह का पेंशन देने का प्रावधान है. सरकार का कहना है कि UPS में OPS और NPS के बेहतरीन प्रावधानों को शामिल किया गया है. ऐसे में UPS एक तरह से ओपीएस और एनपीएस का फ्यूजन है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसके बाद अब महाराष्ट्र ने UPS को अपने कर्मचारियों के लिए लागू करने का ऐलान किया है.
अगर रिटायर के बाद कर्मचारी की मोत हो जाती है तो उसकी पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा परिजनों को मिलेगा. यूपीएस में रिटायरमेंट पर एकमुश्त (ग्रेच्युटी से अलग) रकम भी दी जाएगी. इसकी कैलकुलेशन कर्मचारी के हर 6 महीने की सर्विस पर बेसिक पे और महंगाई भत्ते (DA) के 10वें हिस्से के तौर पर किया जाएगा.