News

महासमुंद : पुलिस के द्वारा चोरी के सोने का गहना बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करते 1 गिरफ्तार

Share News

महासमुन्द, जिले में चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारी को गस्त पेट्रोलिंग सजगता से करने निर्देशित किया गया था,जिस पर थानों की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं घर में चोरी करने वाले की पता तलाश की जा रही थी।सरायपाली थाना की टीम पेट्रोलिंग में निकली हुई थी कि

     दिनांक 14.05.2024 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम काशीपाली चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में एक प्लास्टिक के थैला में सोने का गहना रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मुखबीर केे निशानदेही पर मौका ग्राम काशीपाली चौक के पास पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) रविशंकर चौहान पिता मिलन चौहान उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 रामनगर सरसीवा  थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ.ग. का निवासी होना बताया। संदेही रविशंकर चौहान के पास एक प्लास्टिक थैला के अन्दर 11 नग सोने का पदप व 01 जोड़ी सोने कान का झुमका मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त सोने का ज्वेलर्स को चोरी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 11 नग सोने का पदप कीमती 40,000 रुपए व 01 जोड़ी कान का झुमका कीमती 85,000 कुल वजन 20 ग्राम कुल जुमला कीमती 1,25,000 रुपए जप्त कर थाना सरायपाली में अपराध/धारा 41(1+4) 379 भादवि. के तहत् कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *