Latest

पावटा : महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में छात्राओं को साईकिल वितरण

Share News
4 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। निकटवर्ती ग्राम टसकोला स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में सरपंच प्रतिनिधि भैरुराम हुल्डा के मुख्य आतिथ्य में छात्राओं को साईकिल वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। साईकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले हुये नजर आये। इस मौके पर भामाशाह बुद्धराम ठेकेदार, पूर्व उप सरपंच श्रीराम बसवाल सहित प्रबुद्ध ग्रामीणजनों एवं शाला स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य लीलाराम यादव बताया ने बताया कि नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है जिससे छात्राएँ लाभान्वित हो रही है। शिक्षक संघ एलीमेंट्री एवं सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन रेस्टा के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि साइकिल मिलने से बच्चियों को स्कूल आने में समय की बचत होगी और वे स्वस्थ रहेंगी। इस दौरान व्याख्याता बिरजू सिंह जाट, वरिष्ठ अध्यापक रामावतार स्वामी, हेमंत कुमार मीना, श्रीमती हेमसुता शर्मा, द्वारिका प्रसाद शर्मा, यादराम गुर्जर, बाबूराम मीना, आशीष कुमार सैनी, विजय सिंह गुर्जर, मालाराम मीना, रोहित मीना, नरेश यादव, श्रीमती मीना शर्मा, ममता गुर्जर, ममता यादव, नारंगी मीना, नीतू यादव समेत ग्रामवासी व अभिभावक उपस्थित रहे।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *