google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

महोबा । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू 0 मा) शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न

महोबा (केशव प्रसाद गौतम), उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पू 0 मा 0)शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पनवाड़ी का अधिवेशन/निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया का प्रातः 9:00 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पनवाड़ी में प्रारंभ हुई थी। 10:30 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की गई। 10:30 बजे से 12:30 बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई,चूंकि प्रत्येक पद(अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष) के लिए केवल एक एक नामांकन प्रपत्र ही निर्वाचन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हुए।।


विधिवत जांच करने के बाद तीनो अंतिम प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई।। कृष्णकांत तिवारी जी द्वारा अध्यक्ष के लिए राजकुमार वर्मा के नाम का मुक्त कंठ से समर्थन किया गया।एवं कोषाध्यक्ष ,मंत्री के खिलाफ कोई पर्चा न जमा होने की दशा में मतदान की सम्भावना खत्म हुई।। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर श्री राजकुमार वर्मा ,मंत्री पद पर संतोष कुमार राजपूत और कोषाध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार कुशवाहा निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
मंचासीन वरिष्ठ शिक्षक साथियों,चुनाव पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तीनों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।।


संपूर्ण उपस्थिति ने करतल ध्वनि द्वारा अपनी बधाई प्रेषित की और जिले के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के प्रबंधक श्री जयपाल सिंह राजपूत जी और प्राचार्य श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत जी द्वारा तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराया गया और शुभकामनाएं दी गई।। उक्त अधिवेशन में निर्वाचन दल में श्री रामनरेश पाल,श्री विवेक गुप्ता,श्री रूप सिंह राजपूत, श्री देवेश तिवारी,श्री पंकज नगायच द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई।।
अधिवेशन में जनपदीय कार्यसमिति की ओर से मार्गदर्शक श्री दिनेश रावत,श्री कृष्णकान श्रीवास्तव,जिला संयोजक प्रशांत कुमार सक्सेना,जिला सहसंयोजक रमाकांत मिश्रा एवं श्री मनोज कुमार अनुरागी शामिल हुए।।


कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयहिंद नारायण तिवारी, डॉ मनीषा त्रिपाठी,राजकुमारी मिश्रा,तेजप्रकाश,पवन,महेंद्र, आदित्य,संदीप,प्रेम प्रकाश,सत्यप्रकाश,कृष्ण कुमार,धीरज सिंह,किशुन कुमार,प्रवीण ,संतोष रिछारिया, रामकरण अहिरवार,नारायण दास,इत्यादि सहित जनपद महोबा के अनेक शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *