google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नोएडा के डे केयर सेंटर में सहायिका ने की क्रूरता

नोएडा, उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के डे केयर सेंटर में 15 माह की बच्ची से क्रूरता का सीसीटीवी सामने आया है। आरोप एक नाबालिग सहायिका पर है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि उसने बच्ची को बुरी तरह से पीटा।

उसने बच्ची के मुंह में खिलौना ठूंस दिया। दो बार जमीन पर पटका। पीठ पर थप्पड़, सीने पर मुक्का मारा। सिर दीवार से टकरा दिया। जांघ पर दांत से काट लिया। इस दौरान बच्ची चीखती-चिल्लाती रही। यह फुटेज 10 मिनट 30 सेकेंड का है।

घटना 4 अगस्त 2025 की है। बच्ची की मां की शिकायत पर सेक्टर-142 कोतवाली में डे केयर संचालिका चारु और नाबालिग सहायिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सहायिका की उम्र का एफआईआर में जिक्र नहीं है।

सोसाइटी में रहने वाली मोनिका देवी का आरोप है कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को रोजाना ब्लिपी डे केयर में दो घंटे भेजती हैं। चार अगस्त को जब उसे घर लेकर आईं तो वह जोर-जोर से रो रही थी। कपड़े बदलने के दौरान उसकी दोनों जांघों पर दांत के निशान दिखे। इसके बाद वह बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये निशान दांत से काटे जाने के हैं।

बच्ची की मां मोनिका ने बताया- मैंने मामले की शिकायत डे केयर चलाने वाली चारु और सहायिका से की। इस पर दोनों ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। पहले संचालिका ने CCTV दिखाने से मना कर दिया। लेकिन बाद में विरोध पर फुटेज दिखाई। 10 मिनट 30 सेकेंड की फुटेज में सहायिका पहले बच्ची के मुंह में खिलौना ठूंस देती है।

फिर बच्ची को दो बार खड़े-खड़े जमीन पर पटक देती है। वह बच्ची को साइकिल पर बैठाती है। उसकी पीठ पर तेजी से चांटा मारती है। बच्ची का सिर दीवार पर पटक देती है। उसके सीने में मुक्का मारती है।

हर महीने 3500 रुपए लेते हैं सेक्टर-142 थाना पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और आरोपी सहायिका को हिरासत में ले लिया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डे-केयर बिना वैध लाइसेंस तो नहीं चल रहा था।

सोसाइटी निवासी शेखर झा का कहना है कि सोसाइटी में ग्राउंड पर किराए के फ्लैट में डे केयर चल रहा है। ये लोग हर महीने एक बच्चे की फीस 3500 रुपए लेते हैं। आरोप है कि सहायिका की मानसिक हालत सही नहीं रहती। ऐसी शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं।

डे केयर में 12 बच्चे आते हैं जांच अधिकारी और कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि संचालिका चारु ने बच्चों की देखभाल में लापरवाही दिखाई है। करीब 12 छोटे बच्चों की देखरेख नाबालिग को सौंप दी गई। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), धारा-352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने) धारा-351 (2) आपराधिक धमकी की धाराओं में सहायिका और संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया है। DCP शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया- संचालिका चारु से पूछताछ की जा रही है। नाबालिग सहायिका को हिरासत में लिया गया है।

चाइल्ड वेलफेयर और BSA को लिखा लेटर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने डे केयर सेंटर ब्लिपी की जांच के लिए BSA और चाइल्ड वेलफेयर संस्था को लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का पालन किया जाए। जिले के सभी डे केयर में CCTV लगे हों, इसे भी सुनिश्चित किया जाए।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *