google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मैहर : शहीद संपत साहू की जयंती भव्य रूप से संपन्न

मैहर, देश के अमर शहीद साहू समाज गौरव रत्न वीर संपत साहू जी की जयंती मैहर मध्यप्रदेश में पूरे सम्मान, गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हुई। शहीद संपत साहू जी के स्मारक स्थल पर आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली। आयोजन साहू समाज जिला अध्यक्ष विजय मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, पूर्व तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त समाजसेवी श्री रवीकरण साहू, सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह तथा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने शहीद संपत साहू जी के त्याग,बलिदान और राष्ट्रसेवा को नमन करते हुए उनके विचारों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।जयंती के अवसर पर मैहर नगर में भव्य बाइक–कार रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए स्मारक स्थल तक पहुँची।रैली के माध्यम से शहीद संपत साहू जी के बलिदान को स्मरण करते हुए सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विजय मोदी ने कहा कि,“शहीद संपत साहू जी का बलिदान समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।आज ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक सहित सभी जाति-वर्गों की सहभागिता यह सिद्ध करती है कि समाज एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।”उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों, समाजबंधुओं, युवाओं एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जबलपुर से अखिल भारतीय तेली महासभा (मध्यप्रदेश) के अध्यक्ष श्री राधेश्याम ऑस्तोलिया,रीवा से अखिल भारतीय तेली महासभा के अध्यक्ष श्री अरुण साहू,तेली पिछड़ा वैश्य मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री हरिशंकर साहू (हटा), पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश साहू श्री हरिशंकर साहू, लक्ष्मण साहू (रीवा), परमानंद साहु, रमेश कुमार साहू (कटनी), विनोद साहू (कटनी), देवदत्त सोनी, ओम साहू (घुनवारा), कौशल साहू (बेरमा) सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजजन एवं युवा उपस्थित रहे।आयोजन समिति के अनुसार इस वर्ष की जयंती ऐतिहासिक रही, जिसमें अभूतपूर्व जनसहभागिता देखने को मिली और मैहर नगर में सामाजिक समरसता एवं एकता का मजबूत संदेश गया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *