Crime News

मैनपुरी : सिरफिरे प्रेमी ने मंदिर में छात्रा को मारी गोली

मैनपुरी में शिव मंदिर में पूजा कर रही BSc की छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने गोली मार दी। आरोपी पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। चिल्लाने पर आरोपी युवक ने कमर से तमंचा निकाला और छात्रा को एक के बाद एक 4 गोलियां मारीं। दो गोलियां हाथ में और 2 पेट में लगी।

छात्रा मंदिर में लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लड़की की मां और भाई ने उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा। गोली लगने के बाद भी वह हंस रहा था। जांच में सामने आया है कि एकतरफा प्यार में युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। शादी से इनकार करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना शनिवार सुबह महाराजा तेज सिंह किले के पास बने रानी शिव मंदिर की है।

महाराजा तेज सिंह किले के पास सौतियाना मोहल्ले की रहने वाली दिव्यांशी राठौर (21) पुत्री सुनील कुमार राठौर बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। वह शनिवार सुबह 9.30 बजे घर के पास ही शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। तभी आरोपी युवक भी मंदिर पहुंच गया।

युवक ने मंदिर का दरवाजा बंद करके छात्रा पर डंडे से हमला कर दिया। जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने तमंचा निकालकर 4 गोलियां मारी। दो गोलियां हाथ में और दो पेट में लगीं। छात्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच युवक मौके से भाग निकला। युवती के भाई यश राठौर ने बताया कि आरोपी युवक राहुल गांव का ही रहने वाला है। उसका घर हमारे घर से करीब 150 मीटर दूरी पर है। दिव्यांशी आरोपी राहुल से फोन पर बातचीत करती थी। लंबे समय से राहुल शादी करने का दबाव बना रहा था। तीन महीने पहले हमने बहन की की शादी तय कर दी। इसके बाद बहन ने राहुल से बातचीत बंद कर दी। इससे राहुल नाराज था।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *