Dailynews

बड़ा हादसा टला : बाल-बाल बची एयर इंडिया की फ्लाइट, रनवे पर फिसला विमान

Air India Flight Accident News: मंबई में रविवार से ही बारिश हो रही है. इसी बारिश के बीच एयर इंडिया की एक और फ्लाइट भीषण हादसे का शिकार होते-होते बची. दरअसल, कोच्चि से मुंबई आ रही, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI2744 लैंडिग के दौरान भारी बारिश की वजह से रनवे पर फिसल गई. तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि फिसलने की वजह से फ्लाइट रनवे से टकरा भी गई. हालांकि, पायलट की काफी सूझबूझ दिखाई. उसने स्थिति को संभालते हुए, विमान को सुरक्षित टैक्सीवे तक पहुंचाया.

सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और विमान से उतार लिए गए हैं. एयर इंडिया ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

सुबह 9 बजे की घटना

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2744 एयरबस A320 (VT-TYA), भारी बारिश के बीच सुबह 9:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) पर उतरी. हालांकि, रनवे 27 पर उतरते ही विमान लैंडिंग जोन के पास मुख्य रनवे से लगभग 16 से 17 मीटर नीचे फिसल गया. फिसलन भरी परिस्थितियों के बावजूद, पायलट ने तुरंत नियंत्रण हासिल कर लिया. विमान को सुरक्षित रूप से निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचाया.

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ’21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट संख्या AI-2744, लैंडिंग के दौरान भारी बारिश में फंस गई. जिसकी वजह से लैंडिंग के बाद रनवे से फिसल गई. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उतर गए. विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत इमरजेंसी  प्रोटोकॉल लागू कर दिया है. हालांकि, विमान बिना किसी और दुर्घटना के डॉक करने में कामयाब रहा. मुंबई एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा, ‘कोच्चि से आने वाला एक विमान 21 जुलाई 2025 को सुबह 9:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के रनवे से बाहर निकल गया. सीएसएमआईए की इमरजेंसी रिएक्शन टीमों को घटना से निपटने के लिए तुरंत सक्रिय कर दिया गया.’
मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट ने लोगों के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है. एयरपोर्ट ने कहा है कि जो यात्री फ्लाइट पकड़ने आ रहे हैं, वे अपनी फ्लाइट की स्थिति यानी टाइमिंग और डिले जैसी जानकारी पहले ही अपनी एयरलाइन से चेक कर लें. साथ ही, बारिश की वजह से ट्रैफिक या रास्ते में देर हो सकती है, इसलिए एयरपोर्ट समय से थोड़ा पहले निकलें ताकि परेशानी न हो.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *