google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

बहराइच राइस मिल में बड़ा हादसा, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक राइस मिल में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ड्रायर में धुंआ निकलने से यह हादसा हुआ. सभी मृतक बिहार और कन्नौज जिले के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.

पूरा मामला दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित राइस मिल का है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मजदूर काम कर रहे थे मिल में लगे ड्रायर से धुंआ निकलने लगा, जिसकी वजह से दम घुटने से मजदूर बेहोश हो गए. सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. तीन मजदूरों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है. मृतक में 3 यूपी के कन्नौज, एक श्रावस्ती और एक मजदूर बिहार के मदेयपुर ,बिहारी गंज का रहने वाला था.

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने बताया की लालगढ़िया चावल मिल में शुक्रवार सुबह ड्रॉयर में धुंआ निकलने लगा.  जैसे ही मजदूर ड्रायर रूम में घुसे तो वे बेहोश हो गए. सभी को तुरंटमेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट में अगर किसी की गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. उधर डीएम ने पूरे मामले की जांच एसडीएम को सौंपी है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *