निजामुद्दीन दरगाह इलाके में बड़ा हादसा, हुजरे की छत गिरी, 6 लोगों की मौत
दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. दरगाह शरीफ पत्ते शाह (Nizamuddin Dargah Sharif Patte Shah) के हुजरे की छत का हिस्सा अचानक गिर गया. इसमें कई लोग दब गए. फायर विभाग के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. इलाके को घेरकर राहत-बचाव कार्य जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लगभग 10 से 12 लोगों को निकाला गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है.
दरगाह पत्ते शाह में कुछ कमरे है, उनकी छत और दीवार गिर गई. रेस्क्यू किए गए सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार हादसे के समय 15-20 लोग वहां मौजूद थे. NDRF की टीम अब तक कई लोगों को निकाल चुकी है. इमाम साहब को भी चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है.
बारिश और पुरानी छत बनी वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि कल से लगातार बारिश हो रही थी और छत काफी पुरानी थी. एक चश्मदीद ने बताया, “मैंने सोचा कि पेड़ गिरा है, लेकिन देखा कि छत गिरी है. हल्की बारिश हो रही थी, 8-10 लोग दबे थे. ये छत करीब 25-30 साल पुरानी है.”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “ये छत बहुत पुरानी है, ASI वाले रिपेयर नहीं करने देते. बारिश की वजह से कमजोर होकर गिर गई. यहां दो मजार हैं, ये जगह जायरीन के बैठने के लिए बने कमरों का हिस्सा है.”
दरगाह परिसर में नमाज का वक्त
हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार की नमाज के लिए लोग इकट्ठा हो रहे थे. गार्ड ने फंसे लोगों को निकालने में मदद की. बताया जा रहा है कि हुजरे में बैठने के लिए बने कमरे बारिश और समय के चलते जर्जर हो चुके थे. लेकिन पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की मरम्मत संबंधी पाबंदियों के चलते उनकी मरम्मत नहीं हो पाई.