खुर्जा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, भूमाफिया में हड़कंप
खुर्जा विकास प्राधिकरण ने अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण की टीम ने अगवाल फाटक के पास अवैध निर्माण को सील कर दिया। सक्षम अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। अधिकारी कर्मजीत कौर ने बताया कि इनामुल और आरिफ द्वारा 120 वर्गमीटर तथा इरशाद द्वारा 250 वर्गमीटर में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया है।
प्राधिकरण पिछले कुछ समय से अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद ही निर्माण करें। इससे उनकी संपत्ति को सील या ध्वस्त करने की कार्रवाई से बचाया जा सकेगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस वजह से भूमाफिया कार्रवाई का विरोध नहीं कर सके। प्राधिकरण की इस कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के भूमाफिया में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।