गोरखपुर में 4 मंजिला होटल में भीषण आग
गोरखपुर में चार मंजिला होटल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। बिल्डिंग आग का गोला बन गई। ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग सड़कों पर आ गए।
बिल्डिंग में दो लोग थे। धुएं की वजह से एक भागकर बाहर आ गया, जबकि दूसरा अंदर बाथरूम में छिप गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंचीं। टीम अंदर गई तो फर्स्ट फ्लोर पर युवक का शव मिला।
करीब 2 घंटे में टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। घटना शहर के पॉश इलाके रामगढ़ताल में सुबह 5 बजे हुई। इमारत की अनुमानित कीमत 10 से 12 करोड़ बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड टीम को लीड कर रहे इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
चार मंजिला होटल में ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर होटल और तीसरी पर बैंक्वेट हॉल है। मरने वाले की पहचान गोंडा निवासी कीपिंग स्टाफ पुरुषोत्तम (55) के रूप में हुई है। होटल मालिक का नाम मनोज शाही है। उनकी गिनती शहर के बड़े कैटर्स में होती है।
- वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल 4 सालों से चल रहा था। इसके बगल में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल है। सामने बौद्ध संग्रहालय है। 100 मीटर दूर जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट है, जिसमें 2 हजार से अधिक लोग रहते हैं।
- सुबह 5 बजे बिल्डिंग से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। आग देखकर लोग अपने-अपने घरों की बालकनी में आ गए। मॉर्निंग वॉक करने वालों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। लोगों ने सुबह 5:16 बजे फायर स्टेशन गोलघर और रामगढ़ताल थाने को सूचना दी।
- 4 फायर टेंडर 10–15 मिनट में मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि आग की लपटों ने चार मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह घेर लिया था। टैंकरों की मदद से पंपिंग करके आग पर काबू पाया। टीम को अंदर हाउसकीपिंग स्टाफ का एक व्यक्ति बाथरूम में बेसुध मिला, जिसे स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

