ऊषा कंपनी के मास्टर ट्रेनर ने शिविर मे दिया छात्राओं को सिलाई प्रशिक्षण
खुरजा। श्री भक्त हनुमान नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र गोविंद देव खुरजा पर वालिया ब्रादर्श के निदेशक अजमेर सिंह वालिया के सौजन्य से एक वर्कशॉप आयोजित किया गया। जिसमें उषा कंपनी से आए मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने मेडिंग, ओवरकास्टिंग, कोडिंग, साटन स्टिचिंग आदि सिलाई की जानकारी उषा जनोनी मशीन के माध्यम से छात्राओं को दी।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक पूजा अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष डीसी गुप्ता ने प्रशिक्षु छात्राओं को मेहनत और लग्न का संदेश देते हुए कहा कि नियत समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर वह स्वरोजगार की और उन्मुख हों जिससे जीवन की राह आसान हो सके और उनका भविष्य और अधिक उज्जवल हो सके।
इस अवसर पर विकास वर्मा, प्रदीप पंडित, संजीव शर्मा, एमपी सिंह राणा , सौरभ प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित रहे।