Dailynews

Mathura News : हर तरह उड़ रहे पुलिस के ड्रोन, धारा 163 लागू , अलर्ट

Share News

मथुरा : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को कुछ ही दिन हुए हैं कि मथुरा में भी अलर्ट का माहौल पैदा हो गया है. मथुरा पुलिस यहां चप्‍पे चप्‍पे पर खास नजर रख रही है. पुलिस निगरानी करने के लिए ड्रोन का भी सहारा ले रही है, जिसके जरिये घनी आबादी वाले इलाकों को स्‍कैन किया जा रहा है. पुलिस यहां कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रही. पुलिस को ऐसा हिंदुवादी संगठनों की वजह से करना पड़ रहा है.. आइये जानते हैं पुलिस क्‍यों यहां अलर्ट मोड पर है.

दरअसल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह विवाद मामले के बीच 6 दिसंबर को कई हिंदुवादी संगठनों ने जन्मभूमि पर जलाभिषेक किए जाने के ऐलान किया हुआ है. इसके बाद मथुरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यहां पुलिस की तरफ से ड्रोन से जन्मभूमि, शाही ईदगाह और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

साथ ही लगातार उन संगठनों से किया जा रहा है, जिन्‍होंने कल यानि 6 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया है. पुलिस की सख्ती के बाद कुछ संगठनों ने जलाभिषेक के कार्यक्रम को संभल में बवाल के बाद मथुरा के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर स्थगित तो कर दिया, लेकिन पुलिस फिर भी कोई चूक नहीं करना चाहती. इन संगठनों ने अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास महावन में यमुना किनारे जलाभिषेक करने की बात कही है.

उधर एसपी सिटी ने बताया कि 6 दिसंबर को जलाभिषेक का ऐलान करने वाले लोगों से बातचीत जारी है. उन्होंने अपना बयान जारी कर जलाभिषेक कार्यक्रम को स्थगित करने का वीडियो भी जारी कर दिया है, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. सारे क्षेत्र को जॉन और सेक्टर में बांटकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.

उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सांप्रदायिक सौहार्द गड़बड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसी को ध्‍यान में रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने शहरी क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *