मथुरा : बांके बिहारी मंदिर पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का विरोध
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा। शनिवार दोपहर जैसे ही मंत्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। कॉरिडोर का विरोध कर रहे सेवायतों ने तुरंत पर्दा डाल दिया। उन्हें प्रसाद नहीं दिया गया, न ही पटका पहनाया।
यही नहीं, मंत्री के मंदिर आने की जानकारी मिलते ही 15-20 महिलाएं काली पट्टी बांधकर पहुंच गईं। उन्होंने मंत्री को घेर लिया और हाय-हाय, वापस जाओ जैसे नारे लगाए। हंगामा बढ़ता देख अधिकारी मंत्री को मंदिर के गेट नंबर 4 से निकालकर ले गए।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की। वहीं, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा- कॉरिडोर को लेकर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार कोई भी विकास का काम जनता के हित को ही ध्यान में रखकर ही करती है।
बांके बिहारी के दर्शन के बाद मंत्री एके शर्मा VIP रोड पर जुगल गोस्वामी की गद्दी पर पहुंचे। महिलाएं विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां भी पहुंच गई। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद 4 महिलाओं को मंत्री एके शर्मा ने बातचीत के लिए अंदर बुलाया, जहां महिलाओं ने अपनी समस्या बताई।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा- बांके बिहारी का जब भी दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है। मैं यहां आता हूं। मैं अपने को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। रही बात यहां के कॉरिडोर की तो कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार कोई भी विकास का काम जनता के हित को ही ध्यान में रखकर ही करती है।
आप देख सकते हैं यहां कितनी भीड़ है, अफरा-तफरी है। सरकार इस बात को लेकर संवेदनशील है। यहां के पुराने लोग, दुकानदार और आने वाले श्रद्धालुओं के हितों को ध्यान में रखा जाएगा। सरकार सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर ही निर्णय करेगी।
हम भी उसी सरकार का हिस्सा हैं, जिस सरकार ने सनातन धर्म के लिए, हिन्दू मान्यताओं के लिए भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम, भगवान विश्वनाथ, मां विंध्यवासिनी के लिए अनेक प्रकार से सेवा करने का काम किया। हमारा इरादा किसी को पीड़ा देना नहीं है।