News

मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को पीटा

Share News
4 / 100

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु और पुजारियों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दो महिलाओं समेत तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। श्रद्धालु मुंबई से आए थे।

मारपीट का CCTV सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सेवादार से पहले बात होती है, फिर विवाद होने के बाद दोनों एक-दूसरे को लात-घूंसे मारने लगते हैं। तभी और सेवादार गोस्वामी आ जाते हैं। श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर देते हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि श्रद्धालु और सेवादार के बीच प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था।

मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक ग्रुप सोमवार की सुबह ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। जगमोहन में पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ थी। वहां गोस्वामी परिवार के कुछ युवक पहले से मौजूद थे। उनके साथ कई लोग थे, जिन्हें वह दर्शन कराने आए थे। यहां आगे आने और चढ़ावे को लेकर मुंबई से आए श्रद्धालुओं से झगड़ा हुआ। फिर मारपीट शुरू हो गई

इसके बाद मंदिर परिसर में भारी भीड़ के बीच ही सेवायत गोस्वामी युवकों ने एक श्रद्धालु पर घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। जिससे दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी फैल गई।

मारपीट कर रहे युवकों ने बीच बचाव कर रही श्रद्धालु महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। इस घटना के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने डॉ. घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन का मेडिकल भी करवाया है।

पुलिस चौकी में लक्ष्मी ने कहा- हम लोग मुंबई से आए हैं। सुबह से लाइन में लगे हुए थे। 3 घंटे बाद दर्शन का नंबर आया। जो लोग पहले से खड़े थे, उन्हें हटने को कहा गया। मगर वह किसी को आगे नहीं जाने दे रहे थे। कोई खास बात भी नहीं हुई थी। हम लोग को दर्शन करने आए थे, झगड़ा नहीं। वही लोग उल्टा-सीधा बोलने लगे। फिर कुछ लड़कों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद श्रद्धालु ही हम लोगों को लेकर पुलिस चौकी लाए हैं।

वृंदावन कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। श्रद्धालुओं का मेडिकल कराया है। मंदिर के CCTV देखी गई है। इस मामले में जो विधिक कार्यवाही होगी, वह की जा रही है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *