google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

मेरठ के MBBS स्टूडेंट ने बांदा में लगाई फांसी, आखिरी VIDEO में बोला- टेंशन का नाम अक्षरा

हेलो पापा-मम्मी… मैं आप सबसे माफी मांगना चाह रहा हूं। मैं पिछले एक-दो दिनों में बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं। यहां तक कि डिप्रेशन की सारी हदें पार हो गई हैं। MBBS में फेल हो जाऊंगाा, क्योंकि मैंने एक शब्द नहीं पढ़ा। हर चीज संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन संभाल नहीं पाया।

मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन और प्रेशर में हूं। मुझे माफ कर देना। सभी से माफी मांग रहा हूं… फैमिली मेंबर्स से भी। मैंने कई लोगों से कर्जे लिए थे, अब मैं उन्हें भी नहीं चुका पाऊंगा। लेकिन, मेरे मरने की वजह कर्जा नहीं है। मरने की वजह वो प्रेशर है, जो मुझे दिया गया। डिप्रेशन, टेंशन का नाम है अक्षरा और कोई भी नहीं…।

ये दर्द मेरठ में गंगानगर के रहने वाले रोहन के हैं, जो उन्होंने सुसाइड से करने से पहले वीडियो मैसेज में बयां किया। वीडियो आज परिजनों को मिला।

रोहन बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। उसने बुधवार रात बांदा के कुशवाहा नगर में किराए के कमरे में गर्लफ्रेंड के दुपट्‌टे से फांसी लगा ली। तड़के करीब 3:30 बजे गर्लफ्रेंड की नींद खुली तो उसने रोहन को फांसी पर लटका देखा। उसने रोहन के दोस्त को इसकी सूचना दी।

रोहन के साथ MBBS की पढ़ाई करने वाले और बचपन के कुछ दोस्तों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दोस्तों ने रोहन के लिए मुख्यमंत्री से न्याय मांगा है। कहा- यह सुसाइड नहीं, हत्या है। इस मामले की बारीकी से जांच की जाए। रोहन इतने ज्यादा तनाव में किसके कारण था और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? लगभग 1 मिनट 10 सेकेंड का ये वीडियो है, जिसमें रोहन डिप्रेशन, कर्ज और अक्षरा का नाम ले रहा है।

पुलिस के अनुसार, बांदा में रोहन गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहता था। बुधवार देर रात रोहन ने गर्लफ्रेंड के दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली। रोहन के परिजन सूचना पर बांदा पहुंचे। परिजनों ने गर्लफ्रेंड के ऊपर रोहन की हत्या का आरोप लगाया।

रोहन बांदा में अतर्रा चुंगी में किराए का मकान लेकर अपनी गर्लफ्रेंड अक्षरा के साथ रहता था। कोटा में नीट की कोचिंग करने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। दोनों ने जुलाई-2023 में गाजियाबाद से कोर्ट मैरिज कर ली थी। बांदा पहुंचे रोहन के पिता प्रवीण कुमार ने अक्षरा को उसकी पत्नी मानने से इनकार कर दिया। कहा- रोहन ने इसका कभी जिक्र नहीं किया। रोहन के सेमेस्टर एग्जाम चल रहे थे। इसकी तैयारी में जुटा था।गर्लफ्रेंड अक्षरा ने पुलिस को बताया- रोहन से मेरी मुलाकात कोटा में नीट की कोचिंग के दौरान हुई थी। रोहन का दाखिला राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा हो गया। इसके बाद हम लोग शहर में किराए के मकान में रहते थे। रोहन की परीक्षाएं चल रही थीं। परीक्षा की तैयारी न हो पाने के कारण वह परेशान था। वह अपने दोस्तों को मैसेज करके तैयारी न हो पाने की बात कहता रहता। वह शेयर मार्केट में भी पैसा लगाता था। इस कारण कर्ज में डूबने से डिप्रेशन में था।

रोहन के पिता ने बताया- हमारे पास लड़की का फोन आया कि परीक्षाएं चल रही हैं। जिस कारण वह डिप्रेशन में है और बीपी लो हो रहा है। जब हम बांदा पहुंचे तो रोहन मरा मिला। उसका मर्डर हुआ है, क्योंकि शरीर में चोट के निशान हैं। पैरों के अंगूठे पर भी चोट के निशान हैं और चाकू के घाव भी हैं। अक्षरा और रोहन के दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या की है। हफ्तेभर पहले रोहन अपने घर मेरठ आया था। अक्षरा भी अपने घर पीलीभीत में छतरी चौराहा गई थी। बुधवार को अक्षरा और रोहन दोनों बांदा आए।

रोहन ने मौत से पहले एक और वीडियो बनाया। वह गैस खोलते हुए कहा रहा…मुझे माफ कर देना। ये गैस मैंने खोल दी है। मैं जल रहा हूं। इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अक्षरा है। मैंने इससे प्यार किया। ये हद से ज्यादा मुझे धोखा दे रही है। मैं किसी भी कीमत पर जीना नहीं चाहता। मेरे मरने के बाद इसे छोड़ना मत।

बांदा ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया- सूचना मिली कि छात्र का शव घर में पड़ा है। उसकी पहचान रोहन कुमार, MBBS प्रथम वर्ष के रूप में हुई। इसके माता-पिता आए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। उन्होंने तहरीर में गर्लफ्रेंड अक्षरा और पैरा मेडिकल स्टूडेंट दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। सारे साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *