News

फिरोजाबाद महोत्सव में मीडिया को नहीं मिली जगह, पत्रकारों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार

Share News

फिरोजाबाद महोत्सव के पहले दिन पीडी जैन इंटर कॉलेज में आयोजित कुमार विश्वास के कवि सम्मेलन में मीडिया कवरेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। खचाखच भरे पंडाल में जिला प्रशासन ने मीडिया के लिए कोई व्यवस्था नहीं की, जिसके विरोध में पत्रकारों ने धरना दे दिया।

पत्रकारों का आरोप है कि अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को VVIP कार्ड बांटकर उन्हें अग्रिम पंक्तियों में बिठाया, जबकि मीडिया के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई। मौके पर मौजूद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पत्रकारों को मनाने का प्रयास किया और अधिकारियों को फटकार भी लगाई, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी।

पत्रकार जितेंद्र शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और पत्रकारों के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया। इस व्यवहार के विरोध में सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए न केवल कार्यक्रम की कवरेज से इनकार किया, बल्कि एकदिवसीय महोत्सव का पूर्ण बहिष्कार कर आयोजन स्थल से वापस लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *