बंगाल में फिर से मेडिकल स्टूडेंट से रेप
कोलकाता. ओडिशा की मेडिकल की छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर रेप किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. छात्रा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई. उन्होंने बताया कि सेकेंड ईयर की छात्रा अपने एक मित्र के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी. पश्चिम बंगाल में छात्राओं से रेप की घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इसके बाद एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ भी रेप करने का मामला सामने आया था.
अब एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली मेडिकल छात्रा नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘छात्रा के परिजन की शिकायत के आधार पर हमने जांच शुरू कर दी है.’ छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद आज सुबह दुर्गापुर पहुंचे. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया गया, उस वक्त वह अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए कॉलेज कैंपस से बाहर गई थी. छात्रा के पिता ने कहा, ‘हमें उसके दोस्तों का फोन आया जिससे घटना की जानकारी मिली. हम आज (11 अक्टूबर 2025) सुबह यहां आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मैंने सुना था कि कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है, इसलिए हमने अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था.’
आरजी कर रेप कांड से हिल गया था देश
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस वीभत्स कांड को पिछले साल अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में काफी बवाल मचा था. अगस्त में इस मामले के एक साल पूरे हुए. पीड़ित परिवार ने सीबीआई को कठघरे में खड़ा किया है और गंभीर सवाल उठाए हैं. 9 अगस्त को पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद आरोपी ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले के सामने आने के बाद प्रदर्शन तेज हुए और पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे. यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था.
कोलकाता में लॉ कॉलेज की स्टूडेंट से भी गैंगरेप किया गया था. यह घटना इसी साल हुई थी. पुलिस ने बताया था कि वारदात कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर के गार्ड रूम में हुई थी. आरोपियों में मोनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) शामिल हैं. मोनोजीत मुख्य आरोपी है और कॉलेज का पूर्व छात्र भी है. बाकी के दो 2 कॉलेज के छात्र हैं. भाजपा ने मोनोजीत के तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन से जुड़े होने का दावा किया था. टीएमसी ने इसे माना, लेकिन कहा कि मोनोजीत सक्रिय सदस्य नहीं है. पीड़ित ने FIR में लिखाया है कि मोनोजीत ने शादी का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. जब आरोपियों ने उन्हें गार्ड रूम में बंद किया तब मैंने उनके पैर पकड़कर बाहर जाने का बोला था, पर रहम नहीं की गई.