मेरठ : 42 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 19000 अभ्यर्थी
मेरठ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को होगी. गौरतलब है कि इस बार पीसीएस प्री परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 1435 केंद्रों पर आयोजित होगी. करीब 6.26 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन को परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं आयोग ने अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं और पेपर लीक जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नोडल अधिकारी और सहायक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. ये अधिकारी फेसबुक, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर निगरानी रख रहे हैं.
पीसीएस प्री परीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी काफी सतर्कता बरती जा रही है.
यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरठ में 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचेंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर परीक्षा केंद्रों तक ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. मॉनिटरिंग के लिए पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगी ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति बनते ही तुरंत राहत दी जा सके. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, सभी रोडवेज स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सके. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बस स्टैंड या स्टेशन पर परेशानी न हो.पिछली परीक्षा की तरह, जरूरत पड़ने पर 112 गाड़ियां भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगी.ट्रैफिक और सिविल पुलिस को इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा मेरठ जनपद में कुल 42 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ऐसे में सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर पल-पल नजर रखी जा सके.