मेरठ : पुलिस पर हमला: दारोगा-सिपाही सस्पेंड
Meerut News: उत्तर प्रदेश मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव में पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपियों ने सिपाही सुनील के साथ मारपीट की, उनकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की. पुलिस ने इस हमले के बाद तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, SSP डॉ. विपिन ताडा ने सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले में विभागीय जांच का आदेश दिया है.
चौकी प्रभारी, दारोगा और सिपाही पर गिरी गाज
लापरवाही बरतने के आरोप में उन्होंने दारोगा सौरव रावत और सिपाही सुनील को निलंबित कर दिया है. वहीं, सठला चौकी प्रभारी संदीप कुमार को पद से हटाकर सुमित तोमर को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही चौकी पर एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर की तैनाती भी की गई है. वहीं, अन्य हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने गांव में सक्रिय 40 अपराधियों को चिह्नित किया गया है.
गांव में शीघ्र बनेगी पुलिस चौकी
जिनमें से 11 के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही, ड्रोन से पूरे गांव की निगरानी कराई जा रही है. इतना ही नहीं, गांव में सुरक्षा की दृष्टि से एक प्लाटून पीएसी भी फिलहाल तैनात की गई हैं. जो लगातार गांव में गश्त कर रही है. मेरठ एसएसपी की मानें तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सठला गांव में स्थायी पुलिस चौकी भवन के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है, जहां शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.
यह घटना पैसे के लेनदेन को लेकर शुरू हुए विवाद से जुड़ी है. ग्राम रामनगर निवासी भारतवीर के पुत्र नितिन पर आरोपियों ने लाठी, डंडे और सरिए से जानलेवा हमला किया, जिसमें नितिन का पैर टूट गया. पुलिस इसी मामले में दबिश देने सठला गांव पहुंची. जैसे ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, वहां मौजूद भीड़ और अन्य आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. दरअसल, दबिश के दौरान कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे.
सिपाही सुनील को पीटा, फाड़ दी वर्दी
इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने सिपाही सुनील को पीटा और उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. जो वायरल वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. बैकअप फोर्स के आने के बाद ही स्थिति काबू में आई. एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी गुलाब उर्फ यासिर के कब्जे से अवैध 32 बोर पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
सख्त कार्रवाई की जा रही हैं: SSP
इसके अलावा वारदात में उपयोग की गई लाठी, डंडे और सरिया भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया. गुलाब के खिलाफ दिल्ली में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शुरुआत में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन अब धारा 132 BNS और आर्म्स एक्ट के तहत आरोप बढ़ाए गए हैं. एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

