मेरठ : कच्चा बादाम फेम अंजली अरोड़ा का बॉयफ्रेंड अरेस्ट
‘कच्चा बादाम’ गाने से फेमस हुई अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने अरेस्ट किया है। आकाश अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।
काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका। जांच में पास फर्जी निकला। इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि अंजली अपने बॉयफ्रेंड से मिलने थाने 2-3 बार पहुंच चुकी है।
दरअसल, गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर रविवार शाम को पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी चेक किया। मेरठ के टोल प्लाजाओं पर पिछले दो दिनों से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसी चेकिंग के दौरान रविवार को आकाश संसनवाल समेत तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा पर ब्रहमपुरी सीओ सौम्या अस्थाना ने नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग में पुलिस जनप्रतिनिधियों का फर्जी पास लगाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर एक्शन ले रही थी।
इसी दौरान दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार को रोका गया। गाड़ी पर एक्स एमपी का पास लगा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो पास फर्जी निकला। गाड़ी आकाश संसनवाल चला रहे थे। पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर परतापुर थाने भेज दिया।
आकाश संसनवाल दिल्ली के थाना किशनगढ़ के कटवारिया सराय का रहने वाला है। वो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डांसर और मॉडल अंजलि अरोड़ा के मंगेतर हैं। अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने से सोशल मीडिया पर खास पहचान बना चुकी हैं और बादाम गर्ल के नाम से मशहूर हैं।
आकाश खुद को दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का पीए बताता है। साथ ही पूर्व सांसद के बेटे संजय बिधूड़ी को अपना खास दोस्त भी बताता है। आकाश की मंगेतर रविवार रात को और आज सुबह भी अपने मंगेतर से मिलने थाने पर आई थी। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि मेरी मंगेतर को छोड़ दिया जाए। वहीं पुलिस अब आकाश को मेडिकल के लिए लेकर गई है।
सीएचसी में उसका मेडिकल कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान फर्जी एमपी और एमएलए के पास लगाने वाले पांच वाहनों को सीज किया। वहीं उन कार चालकों पर भी एक्शन लिया है।
16 वाहन चालकों पर एक्शन
इसके अलावा गाड़ियों पर काली फिल्म लगाने सहित ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने के मामले में 16 गाड़ियों और उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि गाड़ियों पर एमएलए और एमपी के फर्जी पास लगे थे। इस पर आकाश संसनवाल, आशीष, कपिल प्रजापति, दानिश चौधरी और कर्मवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उनकी गाड़ियां सीज कर दी गईं।

