मेरठ : मुंह में यूरिन करने की धमकी देने वाली दरोगा लाइनहाजिर
मेरठ में महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार में बैठे कपल से गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा, “पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी।” मामले का वीडियो सामने आने के बाद SSP अलीगढ़ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में रविवार शाम 7 बजे का है, लेकिन वीडियो सोमवार शाम सामने आया। मेरठ SSP डॉ. विपिन ताडा ने जांच की तो पता चला कि दरोगा रचना राठी अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात है। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ SSP को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन दोस्तों के साथ मेरठ के आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई। मार्केट में उसकी कार जाम में फंस गई थी। गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी थी।
यह देखकर महिला भड़क गई। उसने पहले कार में बैठे-बैठे गालियां दीं, फिर उतरकर कार सवार कपल के साथ अभद्रता और मारपीट की। जिस आई-20 कार में महिला दरोगा सवार थी, उस पर 14 चालान हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए है।
शाम के 7 बज रहे थे। सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में आबूलेन पर गाड़ियों की कतार लगी थी। महिला दरोगा रचना राठी भी जाम में फंस गई। अपनी कार के आगे वाहनों को देखते ही महिला दरोगा का पारा चढ़ गया। आरोप है कि इस दौरान महिला दरोगा ने कार में बैठे-बैठे ही गालियां देना शुरू कर दिया।
वह गाड़ी से नीचे उतर गई और कार सवार दंपती के साथ अभद्रता करने लगीं। पूरा विवाद कार को साइड नहीं देने को लेकर हुआ। इस दौरान कार सवार युवक ने भी उतरकर महिला दरोगा का विरोध किया। मगर महिला दरोगा फिर उसे धमकाने लगीं।

