मेरठ : सुबह-सुबह मिला लाशों का ढेर, हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों बच्चे रविवार से ही लापता थे. बच्चों के शव घर के पास खाली पड़े प्लॉट के गड्ढे से बरामद हुए हैं. आशंका जताई जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चलते इन तीनों बच्चों की हत्या की गई होगी. पुलिस बच्चों की मौत को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास इलाके का मामला है. बच्चों की लाश मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तीनों बच्चों के शव बाहरी छोर पर निर्माणाधीन कॉलोनी में बरसात के पानी के अंदर मिले. एक तरफ जहां परिजनों बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं तो वहीं पुलिस ये मान रही है कि बच्चों की मौक डूबने से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जिले के जानी खुर्द थाने के सिवालखास गांव के वार्ड नंबर एक के रहने वाले हिम्मत के 8 साल के बेटे रितिक, जितेंद्र की 9 साल की बेटी मानवी और मोनू के आठ साल की बेटी शिवांश रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से खेलने निकले थे.
बताया जा रहा है कि जब तीनों बच्चे खेल रहे थे तो शिवांश के पिता मोनू ने तीनों को वापस घर भेज दिया. लेकिन वो घर नहीं पहुंचे. काफी देर इंतजार के बाद जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी. फिर भी तीनों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी दी गई. रविवार रात से ही घरवाले पुलिस और गांव वालों की मदद से बच्चों को ढूंढ रहे थे. सोमवार को सुबह 6 बजे बच्चों की लाश बाहरी छोर पर निर्माणाधीन कॉलोनी में मिली है. कॉलोनी में नींव के लिए खुदाई की गई थी. उसमें पानी भरा हुआ था. पानी के अंदर ही तीनों बच्चों की लाश मिली है. एक शव का हिस्सा पानी से बाहर निकला हुआ था. इसके बाद जब खोजबीन शुरू की गई तो दोनों और बच्चों की लाश मिली.