मेरठ : रेपिस्ट से ही कर दी गर्भवती किशोरी की शादी
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के तीन माह की गर्भवती होने का पता चलने के बाद, परिजनों ने समाज के दबाव और तानों के चलते आरोपी 21 वर्षीय पड़ोसी युवक से ही उसकी शादी करा दी।
जानकारी के अनुसार, आठ दिन पहले किशोरी के पेट में तेज दर्द उठा। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां जांच में उसके तीन माह की गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इस जानकारी से परिवार सदमे में आ गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद किशोरी ने बताया कि उसके पड़ोसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
घटना सामने आने के बाद किशोरी की मां ने गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत में कार्रवाई की बात हुई, लेकिन इसके बाद गांव के युवक किशोरी के भाई को ताने मारने लगे। घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। समाज के तानों, शर्मिंदगी और अपमान से टूटकर किशोरी की मां ने आरोपी के परिवार से बात की। दो दिन पहले गांव के मंदिर में किशोरी और आरोपी युवक की शादी करा दी गई।
किशोरी की मां ने बताया कि उसके पति लंबे समय से बीमार हैं और घर का सारा बोझ उसी पर है। इसी कमजोरी का फायदा पड़ोसी युवक ने उठाया। मां ने रोते हुए कहा कि उसके चार बच्चे हैं और एक छोटी बेटी की शादी की चिंता भी है। गांव में फैल रही बातों से उसके बच्चे मानसिक रूप से टूट रहे हैं।
डॉक्टर के सामने जब गर्भवती होने की बात कही गई, तो मासूम किशोरी ने भोलेपन से कहा था कि उसकी तो अभी शादी ही नहीं हुई है, शादी के बाद ही गर्भ होता है। डॉक्टर ने मां को समझाया और किशोरी को प्यार से आरोपी का नाम बताने को कहा, जिसके बाद उसने पूरा सच बताया। पीड़ित मां अब गांव छोड़ने का मन बना चुकी है, ताकि उसके बच्चों को इन तानों से मुक्ति मिल सके।

