मेरठ : मां के सामने बेटे को गोली मारी, शव पहुंचते ही लोगों का रो-रो कर बुरा हाल
मेरठ में मां के सामने बेटे की हत्या कर दी। युवक को आरोपियों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और घर से करीब 150 मीटर दूर घेरकर सीने में तमंचे से गोली मार दी। बेटे को गोली लगता देख मां चिल्लाने लगी। तभी आरोपी भाग गए।
आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग पहुंचे और केशव (26) को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। केशव का शव घर पहुंचते ही परिजन रोने-चिल्लाने लगे। लोग केशव का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए हैं।
पिता राधेश्याम, मां सोनू और बहन टीना का रो रोकर बुरा हाल। पिता राधेश्याम ने कहा- बेटे को केशव के जीजा अंश ने ही गोली मारी है। घटना सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात लगभग साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है।
केशव का परिवार सदर वेस्टर्न रोड के पास रहता है। पिता राधेश्याम मेरठ विकास प्राधिकरण में हैं। अभी उनकी ड्यूटी सिंचाई विभाग में चल रही है। पिता राधेश्याम ने बताया- गुरुवार रात करीब 11 बजे फोन पर बेटे की अपने दोस्तों से कहासुनी हो गई थी। जब मुझे पता चला तो मैंने बेटे को शांत कराया और उसे सोने के लिए भेज दिया।
रात में करीब साढ़े 12 बजे बेटे पास दोबारा से फोन आया। फोन करने वालों ने केशव को घर के बाहर बुलाया।
मां ने बताया- मैंने बेटे को घर बाहर जाता देख तो घबरा गई और उसके पीछे-पीछे चल दी। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पर आरोपी युवकों ने उसे घेर लिया और लात घूंसे मारने लगे। आरोपी दो बाइक से थे। मेरे सामने ही मेरे बच्चे को सीने में गोली मार दी। मैं कुछ नहीं कर पाई।
लहूलुहान बेटे को देखकर मां सोनू जोर-जोर से चिल्लाने लगी। परिवार के लोग भी पीछे से पहुंचे। लहूलुहान पड़े केशव को उठाकर सुशीला जसवंत राय अस्पताल पर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने केशव को मृत घोषित कर दिया।
घर का इकलौता बेटा था केशव, वकील बनना चाहता था केशव के पिता ने बताया- केशव घर में दो बहनों का इकलौता भाई था और घर के लिए बड़े-बड़े सपने देखता था। वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पिता ने बताया- उसका एलएलबी का अंतिम साल था। आज उसकी पहली परीक्षा थी लेकिन उससे पहले ही हत्यारों ने केशव को मौत की नींद सुला दिया।
वारदात के बाद आरोपियों के घर पर परिवार का हंगामा युवक की हत्या के बाद परिवार के साथ आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पिता ने आरोपी युवकों की पहचान अंश और पीयूष के रूप में की है। जो पहले उन्हीं के इलाके में रहते थे। अब दोनों आरोपी रोहटा रोड पर रह रहे हैं। सुबह जैसे ही लोगों को पता चला वह हत्यारोपियों के घर पहुंच गए। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया।
दादी बोलीं- मेरा एक गया अब उनके चार जाने चाहिए दादी लक्ष्मी ने कहा- मेरा एक गया और अब उसके चार जाने चाहिए। उसके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। जैसे मेरे पोते की मां रही है वैसे ही आरोपियों की मां भी रोनी चाहिए।
आरोपियों की बाइकों में की तोड़फोड़ परिवार के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो आक्रोशित युवक घर के बाहर खड़ी आरोपियों की दो बाइक ले आए। नाराज लोगों ने इन दोनों बाइक में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर सदर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइक अपने कब्जे में ले ली।
पिता राधेश्याम ने कहा- जनवरी में उनकी बेटी लापता हो गई थी। छानबीन में पता चला कि अंश नाम का युवक बेटी को बहला फुसलाकर ले गया और शादी कर ली। वहां उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटी ने फोन पर हमें जानकारी दी।
पिता ने बताया- मेरी बेटी को मेरे से कई महीने तक नहीं मिलने दिया। हम लोगों ने कंकरखेड़ा में तहरीर दी। इसके बाद बेटी को घर लेकर आ गए। इसी बात को लेकर उनसे रंजिश रखी जा रही थी। केशव को अंश ने ही गोली मारी है।
मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- युवक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों का आरोप है कि युवक को उसके जीजा और एक अन्य साथी ने ही गोली मारी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई है। जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।

