Hindi News LIVE

मेरठ : लिफ्ट में फंसी स्पोर्ट्स कारोबारी की गर्दन, सिर कटकर लटका

मेरठ में लिफ्ट में फंसकर 63 साल के स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत हो गई। लिफ्ट में गर्दन फंस गई। सिर आधे से ज्यादा कटकर लटक गया। कारोबारी घिसटते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचे।

सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी मालिक को लिफ्ट में फंसा देखकर चीख पड़ा। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट से उन्हें निकाला गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना शाम करीब 5.30 बजे की सूरजकुंड क्षेत्र के देवीनगर की है। कारोबारी परविंदर सिंह इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक थे। यहां जिम और स्पोर्ट्स उपकरण बनते हैं।

मेरठ के सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में इंडियन स्पोर्ट्स हाउस के नाम से स्पोर्ट्स इक्विपमेंट का 2 मंजिला शोरूम है। शोरूम के ऑनर हरविंदर सिंह ने माल ढुलाई के लिए एक ओपन लिफ्ट लगवाई है। इससे स्पोर्ट और जिम इक्विपमेंट को ग्राउंड फ्लोर से पहली और दूसरी मंजिल पर ले जाया जाता है।

शनिवार शाम हरविंदर सिंह इसी लिफ्ट में ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे। अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने पर हरविंदर ने गर्दन बाहर निकालकर देखा कि अचानक लिफ्ट बंद क्यों हुई। गर्दन बाहर निकालते ही अचानक लाइट आ गई और हरविंदर सिंह को सिर हटाने का मौका तक नहीं मिला।

उनकी गर्दन लिफ्ट में फंस गई और ऐसे ही घिसटते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। इस घटना में हरविंदर सिंह की आधी से ज्यादा गर्दन कट गई। जब लिफ्ट ऊपर जाकर रुकी, तब तक कारोबारी की मौत हो चुकी थी। उस समय ऊपर का फ्लोर खाली था, इसलिए कोई उनको देख ही नहीं पाया।

ऊपर का फ्लोर खाली था, इसलिए कोई समझ नहीं पाया कि क्या हुआ। करीब आधे घंटे बाद शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में बैठे स्टाफ की नजर सीसीटीवी कैमरों के लिए लगे कंप्यूटर स्क्रीन पर गई। जब स्टाफ को सीसीटीवी में हरविंदर लिफ्ट में फंसे दिखे। तो उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया। हरविंदर सिंह के दो बेटे अभित और मनप्रीत हैं। बड़े बेटे अभित की शादी हो चुकी है। जबकि छोटे बेटे मनप्रीत की अभी शादी नहीं हुई है। परिवार जवाहर क्वार्टर थाना लालकुर्ती में रहता है। जबकि शोरूम और फैक्ट्री सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सूरजकुंड के देवीनगर में है। पड़ोसी कारोबारियों ने लोहे की रॉड से लिफ्ट को पीछे धकेला और हरविंदर को लिफ्ट से बाहर निकाला।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *