Latest

मेरठ : दुल्हन को पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई, देवर संग फरार हो गई

Share News

मेरठ में दुल्हन को पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई। इसलिए वो देवर संग फरार हो गई। पति ने रिश्तेदारी और कई जगह उसे 3 महीने तक तलाशा। लेकिन, कुछ खबर नहीं मिली।। बुधवार को SSP ऑफिस पहुंचा।

बोला-शादी के दूसरे दिन से कहती थी कि तुम्हारी दाढ़ी मुझे अच्छी नहीं लगती है। एक दिन मैं तुमको छोड़ दूंगी, मुझे लगा मजाक कर रही है। फिर निकाह के 30 दिन बाद भाग गई।

पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ये मामला मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कालोनी का है।

शाकिर ने बताया-मेरा निकाह 4 महीने पहले इंचौली की अर्शी के साथ हुआ था। मैं दाढ़ी रखता हूं। अर्शी इसे पसंद नहीं करती थी। निकाह की रात से ही लगातार दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी। मुझे खुद को छूने नहीं दिया।

कहने लगी तुम दाढ़ी रखते हो मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। जब मैंने कहा कि दाढ़ी से दिक्कत थी तो निकाह से पहले कहना था। अब शादी हो चुकी क्या करुं। तो वो कहने लगी कि मुझे तलाक दे दो। शाकिर ने बताया-वो कहती है कि उसके परिजनों ने दबाव में आकर शादी कराई है। साथ ही रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। मैंने दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया। पत्नी के परिजनों से शिकायत की। इसी दौरान वो मेरे छोटे भाई साबिर संग भाग गई। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। फोन भी बंद है। शाकिर ने बताया-पिता सलीम की 18 साल पहले मौत हो चुकी है। घर पर मां सकीना जो दिमाग से कमजोर हैं। पत्नी अर्शी और छोटा भाई साबिर रहते हैं। मैं सुबह ही काम पर चला जाता हूं।

तीनों लोग घर में अकेले रहते। भाई साबिर जिम पार्ट्स बनाने का काम करता है। दिनभर मेरी गैरमौजूदगी के कारण पत्नी के उससे गहरे संबंध हो गए।

दोनों घर से भाग गए। पत्नी केवल 1 महीने घर पर रही। तीन महीने से वो भाई संग फरार है। मैंने अपने ससुराल में भी बताया लेकिन ससुराल वाले कुछ नहीं कह रहे।

शाकिर ने कहा-पत्नी के गायब होने पर उसने चौकी में इसकी सूचना दी थी, पत्नी के परिजनों को भी सूचना दी गई थी। लेकिन, परिजनों ने कहा कि अब उन्होंने अपनी बेटी से सभी संबंध खत्म कर दिए हैं।

पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। वही, SP सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी बात सामने आएगी, संबंधित कार कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *