महक परी की सोशल मीडिया पर वापसी!
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल की सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं महक-परी एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर, इस बार वजह उनके पिता सरफराज का बयान है. सोशल मीडिया पर अश्लील और गालीगलौज भरे वीडियो डालने के मामले में हाल ही में गिरफ्तार हुई महक और परी को अब पिता ने सशर्त समर्थन देने की बात कही है. पिता सरफराज ने कहा है कि यदि बेटियों को भविष्य में मंच या फिल्म में कोई मौका मिलता है, तो वह उनका समर्थन करेंगे, बशर्ते वे अब पारिवारिक और मर्यादित वीडियो ही बनाएं. इतना ही नहीं यह तक कह दिया कि पूरा हिंदुस्तान वीडियो बना रहा है. उनकी बेटियों ने अभी तक जो भी गाली-गलौज के वीडियो बनाए वो सब नादानी में किया हुआ काम था.
गुजरात में करते हैं काम
महक-परी के पिता सरफराज वर्तमान में गुजरात में चांदी की वर्ख बनाने का काम करते हैं. जैसे ही उन्हें बेटियों की गिरफ्तारी की सूचना मिली, वह फौरन अपने गांव संभल जिले के शहवाजपुर कलां पहुंचे. उन्होंने न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान वीडियो बना रहा है. उनकी बेटियों ने भी वीडियो बनाए, लेकिन उनसे नादानी में गालीगलौज हो गई. सरफराज ने यह भी कहा कि बेटियों ने दीनी तालीम ली है, वे पढ़ी-लिखी हैं और अब समझ गई हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.”
कुछ दिन पहले पुलिस ने महक और उसकी बहन परी के खिलाफ अश्लीलता और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. हालांकि इस कार्रवाई के बाद महक-परी की लोकप्रियता में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. महक-परी के फेसबुक पर दस लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर करीब छह लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम से महक-परी को हर महीने करीब 15 हजार रुपये की आमदनी हो रही है.
अब बनाएंगी मर्यादित कंटेंट
पिता सरफराज ने साफ कहा कि उनकी बेटियां अब गालीगलौज वाले वीडियो नहीं बनाएंगी. अगर वीडियो बनाएंगी तो वह पारिवारिक और सभ्य होंगे जिन्हें समाज में बैठकर भी देखा जा सके. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब अगर बेटियों को किसी अच्छे मंच या फिल्म में मौका मिलता है तो वे उनका समर्थन करेंगे, लेकिन शर्त यह होगी कि वे अपनी सीमाएं न लांघें.
पुलिस जांच जारी, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
हालांकि पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अशोभनीय कंटेंट पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मामले की जांच जारी है. उधर, सोशल मीडिया पर महक-परी और उसकी बहन को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग उन्हें सेलिब्रिटी मान रहे हैं, तो कुछ ने पुलिस की सख्ती को सही ठहराया है. अब देखना होगा कि महक परी इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर अपनी छवि को किस दिशा में ले जाती हैं.