हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण समाज को दिया संदेश
भीलवाड़ा, हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण समाज को दिया संदेश शहर में मोती बावजी के निकट रहने वाले रिटायर्ड राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पर्यावरण मित्र कुंदनमल सांसी ने अपने परिवार सहित पौधारोपण किया जिसमे 51 अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाए जिसमे पत्नी रामू देवी पुत्र संजय रवि पुत्रवधु शिवानी रानू बंटी पृथ्वीराज सुधीर ईशानी काव्या पड़ोसी उपस्थित रहे इसमें संगम समूह का नेतृत्व रहा हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर हरियाली अमावस पर लक्ष्य है पौधे लगाने का इससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु में पर्यावरण मिलेगा कुंदनमल का कहना है कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखें