मिलन फाउंडेशन संजरा द्वारा बालिकाओं को नेतृत्व प्रशिक्षण व प्रोत्साहन राशि प्रदान
गढ़ाकोटा तहसील के ग्राम संजरा में मिलन फाउंडेशन संजरा के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य किशोरियों को सशक्त बनाना तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने हेतु जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में गर्ल आइकॉन प्रोग्राम के अंतर्गत 12 से 18 वर्ष की बालिकाओं को नेतृत्व एवं सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति भी दी, जिससे वातावरण देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत संजरा के सरपंच श्री अंकित मिश्रा, सचिव श्री हरगोविंद यादव तथा सह-सचिव श्री दयाराम विशेष रूप से उपस्थित रहे। सरपंच श्री मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं को ₹1000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, माताएं-बहनें, बालक-बालिकाएं, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बालिकाओं की टीम द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
मिलन फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।