News

माइनिंग ज्ञान ने मनाया GATE MN 2025 के रैंकर्स की सफलता का जश्न

कोतमा— भारत की प्रमुख माइनिंग कोचिंग संस्था माइनिंग ज्ञान ने बिलासपुर स्थित होटल Courtyard by Marriott में GATE MN 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के सम्मान में एक भव्य “सक्सेस सेलिब्रेशन इवेंट” का आयोजन किया|, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि: के रूप में डॉ. एच.के. वर्मा (वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, CSIR-CIMFR, बिलासपुर, डॉ. एन.सी. डे (प्रोफेसर, IIEST शिबपुर),डॉ. ए.के. गोराई (प्रोफेसर, NIT राउरकेला), विशिष्ट अतिथि: विनोद कुमार चंद्राकर (संस्थापक एवं सीईओ, माइनिंग ज्ञान)माया चंद्राकर (विनोद कुमार चंद्राकर की धर्मपत्नी)
पुष्पेन्द्र पटेल (टेक्निकल ऑफिसर, CSIR-CIMFR, बिलासपुर) उपस्थित रहे,


माइनिंग ज्ञान के संस्थापकगण श्री विनोद चंद्राकर सर, श्री तुषार जैसवाल सर व श्री साकेत सरकार सर ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह सफलता सभी छात्रों की कड़ी मेहनत और हमारे समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। हमारा लक्ष्य भारत के हर कोने से प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को माइनिंग क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।”माइनिंग ज्ञान, जिसका मुख्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है, GATE माइनिंग, DGMS प्रमाणन व PSU परीक्षाओं की तैयारी के लिए भारत का अग्रणी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है।

कार्यक्रम का उद्देश्य GATE MN 2025 में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों और माइनिंग ज्ञान के अभ्यर्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना था। इस अवसर पर देशभर से चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों के साथ-साथ माइनिंग क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। सम्मानित अभ्यर्थियों में AIR-1: अनिकेत गुप्ता (NIT रायपुर),AIR-3: वैश्णवी बंसल (IIT धनबाद),AIR-4: इक़लाक़ सरवर (BIT सिंदरी),AIR-5: युवराज सिंह गहलोत (MBM यूनिवर्सिटी, जोधपुर),AIR-7: गौरव कौशिक (NIT रायपुर),AIR-8: आयुष कुमार (VNIT नागपुर), AIR-10: साहिल अकरम (IIT धनबाद)
उल्लेखनीय उपलब्धियां:मेँ,टॉप 20 में 14 रैंकर्स, टॉप 100 में 70+ रैंकर्स, टॉप 200 में 140+ रैंकर्स कुल 365+ अभ्यर्थी GATE MN 2025 में सफल रहें

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *