नाबालिग शूटर से रेप, आरोपी नेशनल कोच सस्पेंड
हरियाणा के फरीदाबाद की एक नाबालिग शूटर ने कोच पर रेप का आरोप लगाया है। शूटर का कहना है कि कोच ने उसकी परफॉर्मेंस पर बात करने के बहाने फरीदाबाद की फाइव स्टार होटल के रूम में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने की भी धमकी दी।
नाबालिग करीब 21 दिनों तक सदमे में रही। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। 6 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फरीदाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
उधर, मामले में संज्ञान लेते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आरोपी कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होगी, अंकुश सस्पेंड रहेंगे।
अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला…
- शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी: नोएडा की एक कॉलोनी की रहने वाली नाबालिग शूटर ने 6 जनवरी को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में कोच अंकुश भारद्वाज के खिलाफ रेप की शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि 16 दिसंबर को दिल्ली की डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी।
- होटल के रूम में बुलाया: पीड़ित की मां के अनुसार, इस प्रतियोगिता में उनकी 17 वर्षीय बेटी ने भी पार्टिसिपेट किया था। पहले तो शूटिंग रेंज में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद अंकुश ने बेटी को शूटिंग रेंज में ही रुकने के लिए कहा। बेटी का मैच सुबह साढ़े 10 बजे से था।
- गेम में सुधार के बहाने बुलाया: इसके बाद कोच शूटिंग रेंज में नहीं आया। उसने बेटी को फोन कर फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। कोच का कहना था कि स्पोर्ट में बेटी की एंड्यूरेंस और स्किल को लेकर कुछ बात करनी है। इससे उसके गेम में सुधार होगा। इसके बाद बेटी अपने करियर को लेकर बिना कुछ सोचे ही कैब बुक कर होटल में कोच से मिलने चली गई।
- करियर खत्म करने की धमकी दी: महिला ने बताया कि जब बेटी होटल की बालकनी में पहुंची तो कोच उसे कमरे में चलने के लिए कहने लगा। रूम में बैक क्रेक करने के बहाने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपी कोच अंकुश बेटी को उसका करियर खत्म करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगा।

