मिर्जापुर : डेढ़ मिनट में पेट्रोल पंप लूट ले गए बदमाश, कैशियर को गन पाइंट पर लिया
मिर्जापुर में पेट्रोल पंप से बदमाश 6 लाख रुपए लूट ले गए। सोमवार सुबह 4 बजे दो बदमाश पहुंचे और मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल लगाई। कैश काउंटर खुलवाकर रुपए निकलवा लिए।
जैकेट की जेब में ठूंस-ठूंसकर रुपए भरे, फिर बाइक से फरार हो गए। बदमाशों ने डेढ़ मिनट में वारदात को अंजाम दिया। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप की है।
इसका वीडियो भी सामने आया है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ SP भी घटना स्थल पर पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने का लिए तत्काल टीम गठित की।
भदोही के औराई निवासी सूरज शंकर मिश्रा का बस्तरा मोड़ के पास ज्ञान गंगा नाम से पेट्रोल पंप है। कैशियर बसंत लाल और दो सेल्समैन पेट्रोल पंप पर थे। सुबह 4 बजे बाइक से दो बदमाश पहुंचे। तीनों लोगों को गन पॉइंट लेकर लूट की वारदात की।
पेट्रोल पंप के मैनेजर मुकुंद तिवारी ने बताया- सुबह 4 बजे दो लोग आए। सीधे कैश काउंटर पर आ गए। मेरा कैशियर बसंत लाल पास में सोया हुआ था और हमारा सेल्समैन काउंटर पर बैठा था। इसके बाद उन लोगों ने सेल्समैन को तमंचा सटा दिए। एक आदमी तमंचा लिया हुआ था। दूसरा असलहा और चाकू लिए हुआ था।
सेल्समैन से कहा जितना पैसा है, हमे दे दो। सेल्समैन ने कहा- मेरे पास कुछ नहीं है। इसके बाद कैशियर को जगाया। कैशियर से काउंटर की चाबी मांगी। इसके बाद सारा कैश निकाल लिया। कैश 6 लाख से ज्यादा ही होगा। क्योंकि दो दिन कलेक्शन है। रविवार होने की वजह से बैंक बंद था, इसलिए कैश जमा नहीं करवा पाए थे। जाते वक्त धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो जान से मार देंगे।
घटना को जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिख रहा है कि दो लोग कैश काउंटर पर आते हैं। एक आदमी बैठा होता है, उस पर पिस्टल लगा देते हैं। वह बचने की कोशिश करता है।
तब तक दूसरा आदमी पर उस पर चाकू लगा देता है। तभी पास में सो रहा एक आदमी जग जाता है। उस पर भी तमंचा लगा देते हैं। उससे कैश काउंटर की चाबी मांगते हैं। इसके बाद काउंटर में रखे सारे रुपए जेब में भर लेते हैं।
एसपी ने देखे CCTV फुटेज एसपी अभिनंदन ने बताया- घटना का सीसीटीवी फुटेज और बाइक से आने व जाने के रूट के फुटेज निकलवाए हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों को लगाया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं दोनों आरोपियों ने भदोही के औराई में पेट्रोल पम्प लूटने का प्रयास किया।