मथुरा में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने की मारपीट
मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के बरसाना मार्ग स्थित पलसो गुरु कृपा पेट्रोल पंप पर रविवार देर शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ मारपीट की और नकदी छीनने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों के डटकर मुकाबला करने पर उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अचानक सेल्समैन पर हमला कर दिया। उन्होंने कैश बॉक्स से पैसे लूटने की कोशिश की, लेकिन सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों ने शोर मचाते हुए उनका विरोध किया। विरोध बढ़ता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और पेट्रोल पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
बरसाना मार्ग पर हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

