google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

प्रयागराज में बदमाशों ने वकील को गोली मारी

प्रयागराज में बदमाशों ने दिन-दहाड़े वकील को गोली मार दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को रोका। इसके बाद सीने में गोली मार दी। आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। वकील को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

घटना सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के पास की है। गोली लगने के बाद वकील करीब 20 मिनट तक जमीन पर तड़पते रहे। लोगों ने उनसे नाम और पता पूछा। घायल वकील मान सिंह मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंग्रिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। उनका किसी से जमीन का विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी के चलते गोली मारी गई है।

बाइक से कोर्ट जा रहे वकील को वकील गिरकर तड़पने लगे तभी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग इकट्‌ठे हो गए। जो उनसे पूछ रहे हैं कि

आपका क्या नाम है मानसिंह यादव

– आपको किसने मारा है अनिल वकील ने गोली चलवाई है – अनिल वकील कौन है हमारे बगल में रहता है – आपके मोबाइल का पासवर्ड क्या है 2025, घर फोन कर दिया जाए

लोग- गोली मार दी है वीडियो मत बनाइए अस्पताल ले चलिए बच जाएंगे, जल्दी से एंबुलेंस को फोन करिए, 100 नंबर डायल करिए

– आपके गांव का नाम किंग्रिया का पूरा गांव

इतना बताते बताते वकील मान सिंह बेहोश हो जाते हैं। कुछ देर में एंबुलेंस पहुंच जाती है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाता है।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, पूछताछ में पड़ोसी से जमीन विवाद

डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत, एसीपी पंकज लवानिया, एसीपी जंग बहादुर के साथ क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस को पूछताछ मे पता चला है कि हमलावर एक बाइक पर तीन लोग आए थे। ओवरटेक कर वकील को रोका। फिर दो गोली मारकर प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर भाग गए।

घर वालों ने बताया कि पड़ोसी के परिवार से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। परिवार वाले नामजद तहरीर देने की तैयारी में हैं। पुलिस अधिकारियों ने लिखकर देने को कहा है।

दो गोली लगीं, एक सीने में फंसी

स्वरूप रानी हास्पिटल के डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने बताया कि अभी मेरे पास पुलिस एक पेशेंट को लाई है जिनका नाम मानसिंह है उनके सीने में दो गन शॉट हैं। एक गोली अभी भी फंसी हुई है उनको ओटी में ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। उनकी स्थित भी अभी नाजुक है। ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पारिवारिक लोगों से है जमीन का विवाद

डीसीपी गंगापार कुलदीप गुणावत ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे सोरांव के ददौली में गोली मारने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। यहां पर मानसिंह को बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल ने दोनों आरोपियों की पहचान अपने ही गांव के ही संबंधी और परिवार जनों के के रुप में की है। जिनसे जमीन की रंजिश बताई गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *