विधायक ने किया प्रधानमंत्री उज्वला योजना गैस सिलेंडर का वितरण
हजारीबाग (दीपक कुमार), चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौबे में माननीय विधायक श्री अमित यादव जी ने उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर का वितरण किया गया। इससे पूर्व इच्छा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अनुज रवि ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को इस प्रकार की योजना की लाभ नहीं मिला था। जिसे ग्रामीण महिलाओं को काफी कठिनाई होती थी। ग्रामीण महिलाओं की गोबर गोइईटा लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता था। महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर दिया गया।
मौके पर मुखिया कुमार अंशु, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध चौधरी, बासुदेव यादव, रामजीत रजक, रामजी चौधरी, संदीप चौधरी, और काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।