विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
हजारीबाग, जयनगर प्रखंड के तनवर में स्थित यूनिक प्रोग्रेसिव हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 30वीं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी शिरकत किए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में विधायक अमित कुमार यादव जी ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विधायक ने कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के कई टिप्स बताए। विधायक ने छात्रों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी विधायक ने की। खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें।