Crime News

मोहनपुरा : सीमेंट प्लांट में कर्मचारी की उपचार के दौरान, मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Share News

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत एक कारीगर की उपचार के दौरान मृत्यु का मामला संज्ञान में आया है। परिजन शव लेकर गांव में पहुंचे तो जैसे ही कारीगर की मृत्यु की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे के बाहर एम्बूलेंस में लाये शव को रखकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार एक ठेकेदार के नीचे काम कर रहा कारीगर कूजोता निवासी मनोहर लाल (54) पुत्र मातादीन कुमावत विगत 15 दिसम्बर को काम करते वक्त ऊंचाई से गिर गया। जिसे परिजन राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से अस्पताल प्रबंधन ने उसे जयपुर रैफर कर दिया था। उपचार के दौरान सोमवार देर रात्रि उसकी मृत्यु हो गई। परिजन शव लेकर गांव में पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एम्बूलेंस में लाये गये शव को लेकर फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से समझाईश की, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़ गये। ठेकेदार व परिजनों के बीच समझौता हो जाने के बाद परिजन शव ले गये। उल्लेखनीय है कि मातादीन कुमावत के परिवार में केवल मनोहर लाल ही कमाने वाला है व उसके अन्य तीन बेटे हैं जो बेरोजगार है। इस दौरान वेदप्रकाश, सांवत प्रजापत, अशोक यादव, अशोक कुमावत, गोकुल कुमावत समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *