google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मुरादाबाद : छात्रों को न्यूड कर मौलाना ने की अश्लील हरकत

मुरादाबाद में मदरसे के मौलाना ने दो नाबालिग छात्रों का शारीरिक शोषण किया। उन्हें कमरे में बुलाया और कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकतें कीं। इससे परेशान होकर एक छात्र ने पिता को फोन कर दिया।

कहा- अब्बू, हमें मौलाना से बचा लो। वह मेरे साथ गंदी हरकतें करता है। विरोध करने पर धमकाता है। कहता है कि अगर घर में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।

छात्र के पिता ने पुलिस में मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल, मौलाना मदरसा छोड़कर फरार हो गया है। मामला मूंढापांडे थाने का है।

संभल के एंचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया- मेरा 9 साल का बेटा मूंढापांडे थाना के खरकपुर जगतपुर के मदरसे में पढ़ता है। उसके साथ मेरा 10 साल का नाती भी वहीं पढ़ता है। दोनों को 6 महीने पहले ही मदरसे में पढ़ने के लिए भेजा गया था।

मदरसे में संभल के छोटा हसनपुर निवासी मौलाना जुल्फिकार पढ़ाता है। सोमवार सुबह बेटे ने मुझे फोन किया। उसने बताया- मौलाना हर दिन उसे कमरे में बुलाता है, पैर दबवाता है। कमरे के अंदर कपड़े उतारने को कहता है। इनकार करने पर धमकाता है।

कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकतें करता है। कहता है- अगर किसी को घर में बताया तो सभी को जान से मार देगा। बोला कि तेरे घरवाले मेरे बारे में कुछ नहीं जानते। मेरा पता नहीं जानते, इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।

युवक ने बताया- बेटे की बात सुनकर मैं तुरंत मदरसे पहुंचा, लेकिन तब तक मौलाना फरार हो चुका था। इसके बाद मैं दोनों बच्चों को लेकर मूंढापांडे थाने पहुंचा और तहरीर दी।

एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया- मौलाना पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *