News

मुरादाबाद : हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणियां करता था, यूट्यूबर फरमान अरेस्ट

Share News
1 / 100

मुरादाबाद में एक यूट्यूबर पिछले कई दिनों ने हिंदू देवी देवताओं के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां करके सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड कर रहा था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यूट्यबर फरमान के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। फरमान लगातार एक के बाद एक आपत्तिजनक पोस्ट करके शहर की फिजा में जहर घोलने की कोशिशों में जुटा था।

पुलिस ने पकड़े जाने के बाद फरमान से सख्ती से पूछताछ की है। उससे ये भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि उसके इन वीडियोज के पीछे कहीं किसी की सोची समझी साजिश तो नहीं थी। दरअसल जिस अंदाज में फरमान लगातार सरकार और पुलिस के डर को ताक पर रखकर हिंदू देवी देवताओं, लड़कियों और गायों के बारे में भद्दी और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर रहा था, उससे इस बात की भी संभावना है कि इसके पीछे सोची समझी साजिश हो।

मुरादाबाद के कस्बा पाकबड़ा निवासी फरमान पुत्र वसीम इंस्टाग्राम पर फरमान मासूमी नाम से आईडी चलाता है। वह हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहा था। जिसका विरोध करते हुए थाना पाकबड़ा के रतनपुर कला गांव के रहने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल ठाकुर पुत्र जगदीश ने सोमवार को पाकबड़ा थाने पर फरमान के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने इस शिकायत की जांच की तो आरोप पाए गए। इसके बाद पुलिस ने फरमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कुछ देर बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। राहुल ठाकुर का आरोप है कि फरमान द्वारा आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया है कि, राहुल ठाकुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *