JOBS

डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 21 हजार से अधिक वैकेंसी

Share News
10 / 100

भारतीय डाक में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है. डाक विभाग ने अपने 23 डाक सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार 4 सौ 13 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर 3 मार्च तक करना है.

भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 3004 वैकेंसी है. जबकि बिहार के लिए 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी है. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे.

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आयु सीमा में एससी/एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी.

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी

ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000 रुपये से 29380 रुपये तक
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर-10 हजार रुपये से 24470 रुपये तक

ग्रामीण डाक सेवक पदों पर चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसमें उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई वरीयता नहीं मिलेगी. अंतिम चयन 10वीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा.

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नोटिफिकेशन 2025

ग्रामीण डाक सेवक के लिए अप्लीकेशन फीस

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये है. अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए भी अप्लीकेशन फ्री है.

10 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *