google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बेटे को बचाने में हाईटेंशन लाइन से चिपकीं मां-दादी, लगा करंट

झांसी में बुधवार सुबह करंट लगने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। बेटा घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। सफाई करते समय झाड़ू, घर के पास से दौड़ाए गए बिजली के तार से टच कर गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।

बेटे को करंट की चपेट में आने पर मां दौड़ी और उसका पैर पकड़ खींचने की कोशिश की तो खुद भी करंट की चपेट में आ गई। छोटे भाई ने बताया कि मां और भाई को बिजली के तार से चिपका देख दादी दौड़ी और मां की कमर पकड़कर खींची तो वह भी चिपक गई।

चीख सुनकर बड़ी बहन आई। उसने पड़ोसियों को चिल्लाकर बुलाया। पड़ोसी पहुंचे तो डंडे से तार को अलग किया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव की है।

मृतकों की पहचान प्रवीण साहू (26) पुत्र दया किशोर साहू, उसकी मां रंजना साहू (50) और दादी विमला साहू (77) के रूप में हुई है। तीनों प्रेमनगर के गढ़िया गांव स्थित सीताराम कॉलोनी के रहने वाले थे। परिवार का दो मकान है। प्रवीण अपनी मां, दादी और बड़ी बहन दीक्षा के साथ घर पर था। जबकि, उसके पिता दया किशोर साहू और छोटा भाई हर्षित 100 मीटर दूर दूसरे वाले मकान पर थे।

हर्षित ने बताया- बुधवार सुबह करीब 5 बजे मेरा भाई प्रवीन घर के छज्जे पर जाले साफ कर रहा था। तभी झाड़ू छज्जे के पास से गुजरे बिजली के तार से टच हो गया। भाई को करंट लगा। चीख सुनकर मां ने बचाने की कोशिश की तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। फिर दादी बचाने आई तो उनको भी करंट लग गया। हर्षित ने बताया कि बड़ी बहन के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़कर आए और डंडे से तार को हटाया। सूचना पर पुलिस पहुंची, तीनों को मेडिकल कॉलेज लेकर गई। यहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *