google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

मदर डेयरी ने दूध के दाम ₹2 घटाए, GST कटौती का असर

मदर डेयरी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अपने कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में GST दरों में कटौती के बाद लिया गया है। प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है, जो प्रोडक्ट और पैकेजिंग पर निर्भर करती है।

मदर डेयर की कीमतों में यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडक्ट्स जैसे टोन्ड मिल्क, पनीर, बटर, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल है।

दूध और पनीर के नए दाम

मदर डेयरी के अपडेटेड दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोंड मिल्क का पाउच 33 रुपए से घटकर 32 रुपए का हो गया है।

पनीर के दाम भी कम किए गए हैं। 200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपए के बजाय 92 रुपए में और 400 ग्राम पैक 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा। मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए का हो गया है।

घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती

  • घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती की है। 1 लीटर घी कार्टन पैक और पाउच अब 675 रुपए के बजाय 645 रुपए में मिलेंगे।
  • 1 लीटर घी का टिन 750 रुपए से घटकर 720 रुपए और 500ml गाय का घी जार 380 रुपए से घटकर 365 रुपए में मिलेगा।
  • इसके अलावा कंपनी का प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml) अब 999 रुपए के बजाय 984 रुपए में मिलेगा।

मदर डेयरी के सभी प्रोडक्ट्स की नई कीमतें

प्रोडक्ट कैटेगरीमात्रापुरानी कीमतनई कीमत
यूएचटी दूध (टोंड; टेट्रा पैक)1 लीटर7775
यूएचटी दूध (डबल टोंड; पाउच)450 ml3332
मिल्कशेक (स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो, रबड़ी)180 ml3028
पनीर200 gm9592
400 gm180174
मलाई पनीर200 gm10097
बटर500 gm305285
100 gm6258
चीज क्यूब्स180 gm145135
चीज स्लाइस200 gm170160
480 gm405380
780 gm480450
चीज ब्लॉक200 gm150140
चीज स्प्रेड (क्रीमी प्लेन, पिरी पिरी, गार्लिक एंड हर्ब्स)180 gm120110
डाइस्ड मोजरेला चीज1000 gm610575
घी कार्टन पैक1 लीटर675645
500 ml345330
घी टिन1 लीटर750720
घी पाउच1 लीटर675645
गाय घी पाउच1 लीटर685655
500 ml350335
गाय का घी जार1 लीटर750720
500 ml380365
200 ml190184
गाय का घी कार्टन पैक1 लीटर685655
500 ml350335
प्रीमियम गाय का घी – गिर गाय500 ml999984

बटर-मिल्कशेक के दाम भी घटे

वहीं मदर डेयरी का 500 ग्राम बटर पैक अब 305 रुपए के बजाय 285 रुपए में और 100 ग्राम पैक 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा।

मदर डेयरी के मिल्कशेक, जिनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, उनके 180 मिली पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है।

चीज के दामों में भी कटौती

कंपनी के चीज प्रोडक्ट्स के दामों में भी कटौती की गई है…

  • 180 ग्राम चीज क्यूब्स: 145 रुपए से घटकर 135 रुपए
  • 480 ग्राम चीज स्लाइस: 405 रुपए से घटकर 380 रुपए
  • 200 ग्राम चीज ब्लॉक: 150 रुपए से घटकर 140 रुपए
  • 180 ग्राम चीज स्प्रेड: 120 रुपए से घटकर 110 रुपए
  • 1 किलो डाइस्ड मोजरेला: 610 रुपए से घटकर 575 रुपए

GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा

मदर डेयरी ने 4 सितंबर को कहा था कि GST में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा था, ‘हम सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं, जिसमें पनीर, चीज, घी, बटर, UHT मिल्क, मिल्क-बेस्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसे कई डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST दरें कम की गई हैं।”

मनीष बंडलिश ने आगे कहा था, ‘यह कदम खासकर पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए बड़ा प्रोत्साहन है, जो भारतीय घरों में तेजी से पसंद किए जा रहे हैं। इससे इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और ज्यादा परिवार सुरक्षित और क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे।’

मदर डेयरी का कारोबार

मदर डेयरी देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों में से एक है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का टर्नओवर 17,500 करोड़ रुपए रहा। यह कीमतों में कटौती ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है और इससे डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *