News

MP News: गणगौर उत्सव पर बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर उत्सव पर गांव के कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत हो गई. हादसा छैगांव माखन तहसील में आने वाले कोंडावत गांव में हुआ. जानकारी के मुताबिक, गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने करीब पांच लोग उतरे थे. जब वह काफी देर तक वापस नहीं आए तो तीम अन्य लोग उन्हें तलाशने के लिए कुएं में उतरे. जब वो पर वो भी नहीं लौट सके लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम पहुंची. कुएं के अंदर से आठ शव मिले हैं.

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि घटना के बारे में सूचना शाम करीब 4 बजे मिली थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के चलते हादसा हुआ. इसी वजह से सफाई करने के लिए उतरे लोग बाहर नहीं आ सके. उन्हें बचाने के लिए तीन लोग बाद में कुएं में उतरे. वो भी हादसे का शिकार हो गए और बाहर नहीं आ सके. सूचना पर पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची. शवों को अस्पताल भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा, तभी मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.

पुलिस ने 8 लोगों के शव निकाले
पुलिस ने अब तक 8 लोगों के शव निकाले हैं. मृतकों की पहचान बलिराम आसाराम पटेल (26 साल), मोहन मंशाराम पटेल (55 साल), अनिल आत्माराम पटेल (25 साल), शरण सुखराम पटेल (35 साल), गजानंद गोपाल पटेल (32 साल), राकेश हरि पटेल (22 साल), अजय मोहन पटेल (27 साल) और अर्जुन के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, जिसे कुएं में हादसा हुआ है, उसके बगल से नाली निकली है. पूरे गांव का गंदा पानी उसी नाली के जरिये कुएं में जाता है. इस वजह से कुआं दलदल में तब्दील हो गया है. गणगौर मैया के विसर्जन के लिए इसी कुएं की सफाई का प्लान गांव के लोगों ने बनाया. 8 लोग नीचे उतरे थे लेकिन जिंदा वापस नहीं लौट सके. जहरीली गैस बनने से दम घुट गया.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *