मुस्कान की हत्या, मिला कंकाल, पति ही निकला हैवान
शामली: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों जघन्य हत्याकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद अब शामली में मुस्कान नाम की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुस्कान के पति और और उसके दो साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को मृतका का कंकाल बरामद किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि 28 वर्षीय मुस्कान 18 फरवरी से लापता थी और उसके लापता होने की घटना एक पुराने आपराधिक मामले में उसके पति मोहम्मद रिजवान की जमानत रद्द होने के समय हुई.

मुस्कान के अचानक लापता होने के बाद उसके चाचा नूर हसन ने रिजवान को संदिग्ध बताते हुए गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. रविवार को पूछताछ के दौरान रिजवान ने अपना अपराध कबूल कर लिया. एसपी (सिटी) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, “रिजवान ने अपने दो साथियों राधेश्याम और राम अवतार की मदद से मुस्कान की हत्या की और उन्हें 70-70 हजार रुपये दिए. उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाराव इलाके में दफना दिया.’
उन्होंने बताया, ‘अपना अपराध छिपाने के लिए रिजवान ने जमानत रद्द होने के बाद 27 दिन जेल में बिताए. उनके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.’ बदायूं के उझानी के गालम पट्टी इलाके के रहने वाले रिजवान ने करीब चार साल पहले मुस्कान से शादी की थी.
अपनी पहली पत्नी जैनब की सख्त नाराजगी के चलते रिजवान ने दोनों महिलाओं के लिए अलग-अलग घर बनाए. रिजवान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और मुस्कान से उसका तीन साल का बेटा भी था. एसपी ने कहा, “रिजवान मुस्कान को हर महीने करीब 10,000 रुपये खर्च के लिए देता था, लेकिन वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए 40,000 रुपये मांगती थी, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था. लगातार हो रहे विवाद से हताश होकर रिजवान ने आखिरकार उसे खत्म करने का फैसला कर लिया.”