google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की की आरती

यूपी में सोमवार को धूमधाम से दीपावली मनाई जा रही है। इस मौके पर राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों को रंग-बिरंगी रोशनी में सजाया गया। वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती की। चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

चित्रकूट में श्रद्धालु लगातार मंदाकिनी नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक 30 से 40 लाख लोग चित्रकूट में आए हुए हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाई। वह घर-घर जाकर लोगों से मिले। उनका हाल चाल जाना।

इससे पहले सीएम योगी सुबह-सुबह अयोध्या की मलिन बस्ती पहुंचे थे। उन्होंने वहां वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की थी। योगी करीब एक घंटे तक मुहल्ले में रहे। एक-एक घर गए। वहां परिवारों को दीवाली गिफ्ट दिए। उनका हाल-चाल पूछा।

योगी एक महिला को गिफ्ट देने लगे तो उसने आंचल फैला दिया। योगी ने बच्चों को भी गोद में लेकर दुलारा। उन्हें चॉकलेट दी। सीएम योगी ने इस दौरान वाल्मीकि समाज से बातचीत की। इस बीच

वनटांगियों के बीच सीएम योगी ने कहा- पर्व और त्योहार के पीछे का कारण है कि जहां तक उजाला नहीं पहुंचे वहां एक दीप जलाने के लिए हम सब खड़े होकर जाएंगे। जिन झोपड़ियों और गरीबों के पास अभाव है अगर हम वहां दीपावली की मिठाई लेकर जाएं और उनकी खुशी को बांट लें। तो पर्व और त्योहार का उत्साह नए उमंग के साथ विकसित भारत बनाने में देर नहीं लगाएगा।

इससे पहले अयोध्या की मलिन बस्ती में उन्होंने कहा- मैं आप लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देने आया हूं। आपका मुहल्ला बहुत साफ है। उन्होंने कहा- दिवाली के अवसर पर, आप आज शाम पटाखे फोड़ेंगे, लेकिन सावधानी और सतर्कता के साथ। आपको अपना ध्यान रखना है और यह भी ध्यान रखना है कि किसी का कोई चोट न लगे।

सीएम ने कहा-हर घर में एक दीया अवश्य जलना चाहिए, क्योंकि वह दीया अयोध्या का प्रतीक है। इससे पहले सीएम योगी ने सोमवार सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किए। इसके पहले योगी रामलला के मंदिर गए। आर्मी में तैनात कानपुर के लक्ष्मण सिंह दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं, उनकी मनोकामना थी कि उनके बड़े भाई की नौकरी लगेगी तो वह ऐसा करेंगे। बड़े भाई का सिलेक्शन आर्मी में हो गया। वह रात में 2 बजे से परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने 12 घंटे में परिक्रमा पूरी की। इस बीच वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती की। सुभाष भवन लमही में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले विशाल भारत संस्था के प्रांगण में जुटी सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की दीपावली के खास मौके पर देश और दुनिया को नफरत का अंधियारा मिटाने का संदेश दिया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *