Dailynews

मुजफ्फरनगर : कादिर राणा की स्टील फैक्ट्री में GST टीम पर हमला, अफसरों से हाथापाई-पथराव

Share News

मुजफ्फरनगर में गुरुवार को GST (केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर) टीम ने चार स्टील कंपनियों में छापा मारा। इससे स्टील कारोबारी सकते में आ गए। सपा नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा की स्टील फैक्ट्री में लोगों ने GST टीम पर हमला कर दिया।

अफसरों-कर्मचारियों से हाथापाई की गई और उन पर पथराव किया गया। एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति फोर्स के साथ पहुंचे तो कादिर राणा की उनसे तीखी नोकझोंक हुई। मामले में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा और सारिया राणा, भतीजे सद्दाम और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शाहनवाज और सद्दाम की जमानत खारिज कर दी गई। दोनों को जेल भेज दिया गया।

सादिया और सारिया को जमानत मिली है। कादिर का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग लेकर भागते हुए दबोचा गया। वह जीएसटी की हिरासत में है।

DGGI (जीएसटी खुफिया महानिदेशालय) और GST मेरठ की 11 टीमें गुरुवार दोपहर 12 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचीं। DGGI की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता टीम का नेतृत्व कर रही थीं। टीमों ने एक साथ मेरठ रोड पर वहलना चौक के पास राणा स्टील प्राइवेट लिमिटेड, अंबा स्टील, दुर्गा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में एक साथ छापेमारी की।

राणा और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में 2-2 टीमें मौजूद थीं। राणा स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद और सपा नेता कादिर राणा हैं। इस फैक्ट्री में जब टीम ने घुसने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए। काफी प्रयास के बाद गेट खोला गया, तभी टीम ने देखा कि कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह दीवार फांदकर भागने लगा। इसी बीच सर्वोत्तम स्टील में कार्रवाई कर रही जीएसटी टीम ने उसे घेरकर दबोच लिया।

फैक्ट्री स्टाफ ने जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और शाह मोहम्मद को छुड़ाने के लिए घेरकर हमला कर दिया। टीम पर पथराव कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति 6 थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पूर्व सांसद और फैक्ट्री मालिक कादिर राणा भी वहां पहुंचे। इसी दौरान अंगुली दिखाने को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति और कादिर राणा के बीच हॉट-टॉक भी हुई। करीब 45 मिनट हंगामा चला।

जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने इस मामले पर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और सद्दाम को जेल भेज दिया गया है। दो महिलाओं को जमानत मिल गई है। कादिर राणा का बेटा जीएसटी टीम की हिरासत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *