Crime News

मुजफ्फरनगर : भीषण हादसे में सिपाही पति-पत्नी की मौत, जिंदा जली, डंपर ने दोनों को कुचला

Share News

मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह भीषण हादसे में सिपाही पति-पत्नी की मौत हो गई। बाइक से जा रहे दंपती को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर ने पति को कुचल दिया, जबकि पत्नी केबिन में फंस गई। उसे करीब 20 मीटर तक डंपर घसीटता हुआ ले गया।

आगे जाकर डंपर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई और पलक झपकते ही पूरा डंपर जलने लगा।

लोगों ने महिला सिपाही को आग से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि निकाल नहीं पाए। हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट पर हुआ। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पति-पत्नी मुरादाबाद में पोस्टेड थे। सुधीर कटघर और सोनिया नागफानी थाने में तैनात थी। हादसे के बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया- सुधीर और सोनिया सहारनपुर के सरसावा के रहने वाले थे। मंगलवार को दोनों बाइक से ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान दोनों थोड़ी देर के लिए जौली रोड पर बाइक रोककर खड़े हो गए, तभी पीछे से आ रहे गिट्‌टी से लदे डंपर ने दंपती और बाइक को टक्कर मार दी।

सुधीर को डंपर ने कुचल दिया, जबकि केबिन में फंसी सोनिया को डंपर 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे हाईटेंशन लाइन का तार डंपर पर गिर गया और केबिन में आग लग गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। डंपर की केबिन में फंसी सोनिया सोनिया जिंदा जल गई।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझाया, महिला सिपाही के शव को झुलसी हालत में क्रेन की मदद से निकाला गया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। SP सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया- दोनों सिपाहियों की मौत के बारे में मुरादाबाद पुलिस को जानकारी दी गई है।

महिला सिपाही सोनिया बागपत के धनौरा सिल्वर गांव की रहने वाली थी। सोनिया के भाई राजकुमार ने बताया कि सोनिया 2018 में पुलिस में भर्ती हुई थी। अप्रैल 2021 में सहारनपुर के सरसावा गांव निवासी सिपाही सुधीर से उसकी शादी हुई थी। 4 जनवरी 2022 से मुरादाबाद के नागफनी थाने में तैनात थी। सोनिया यहां महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज थी। शादी के 3 साल हो गए थे। बच्चा नहीं होने से सुधीर और सोनिया परेशान थे। सहारनपुर में किसी हकीम से इलाज करवा रहे थे। आज भी हकीम के यहां से दवा लेकर ड्यूटी पर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी बिलासपुर के मोहम्मद आसिफ ने कहा- हम लोग हाईवे के दूसरी ओर खड़े थे। तभी अचानक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दंपती को चपेट में ले लिया। हम लोग कुछ समझ पाते तब तक डंपर सड़क किनारे उतर कर बिजली के पोल से टकरा गया। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर डंपर के केबिन पर गिर गया। तार गिरते ही केबिन जलने लगा। हम लोग तुरंत वहां पहुंचे तो देखा सड़क पर वर्दी में सिपाही घायल हालत में पड़ा था। महिला कहीं नजर नहीं आ रही थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर की गाड़ी आई और आग बुझाई। इसके बाद क्रेन मंगवाई गई। क्रेन से जले हुए ट्रक का मलबा हटाया गया, तब महिला का शव डंपर के गियर बॉक्स के नीचे पड़ा मिला। ये हादसा बिलासपुर कट पर ओवरब्रिज न बनने की वजह से हुआ है। हम लोग काफी दिनों से ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *